गांव में जाकर बेहद रोमांचित हुईं करीना कपूर

गांव में जाकर बेहद रोमांचित हुईं करीना कपूर

गांव में जाकर बेहद रोमांचित हुईं करीना कपूर मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर अपनी नई फिल्म `गोरी तेरे प्यार में` का फिल्मांकन असली गांव में होने से काफी रोमांचित हैं। करीना के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने असली गांव में फिल्मांकन किया है।

मंगलवार को फिल्म के फर्स्टलुक की लांचिंग के दौरान 32 वर्षीया करीना ने कहा कि सबसे ज्यादा रोमांचक चीज ये है कि हम फिल्मांकन के लिए गांव गए। मैंने सोचा नहीं था कि मैं कभी ऐसी फिल्म करूंगी जिसमें मैं सच में गांव जाऊंगी, इसी बात ने मुझे रोमांचित किया।

फिल्म में करीना ने दूसरी बार इमरान खान के साथ काम किया है। इससे पहले यह जोड़ी 2012 में `एक मैं और एक तू` में पर्दे पर साथ में नजर आई थी। `गोरी तेरे प्यार में` करीना सूती और बंधिनी कपड़ों में नजर आएंगी जिन्हें डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। पुनीत मल्होत्रा निर्देशित `गोरी तेरे प्यार में` 22 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 14:05

comments powered by Disqus