Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 07:21
लंदन : एक्स फैक्टर के स्टेज पर वर्ष 2009 में एक यादगार प्रस्तुति दे चुकीं लेडी गागा एक बार फिर अपने नए गाने ‘मैरी द नाइट’ के साथ मंच पर धमाका करने की तैयारी में हैं।
कॉन्टैक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार, 25 वर्षीय गागा एक्स फैक्टर के ब्रिटिश संस्करण में 13 नवंबर को प्रस्तुति देंगी। पॉप गायिका लेडी गागा हाल ही में फॉर्मूला वन रेस में प्रस्तुति के लिए नई दिल्ली में थीं।
‘बॉर्न दिस वे’ एलबम का गाना ‘मैरी द नाइट’ गागा का पांचवां ऐसा गाना है जिसने अमेरिका के हॉट 100 चार्ट में 79वें नंबर पर एंट्री ली है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 12:51