गोवा ने सचिन, दीपिका और करीना को कहा `ना`!

गोवा ने सचिन, दीपिका और करीना को कहा `ना`!

पणजी: पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने यहां बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि गोवा का ब्रांड एंबेसडर बनने की कतार में सचिन तेंदुलकर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और सै अली खान भी हैं। लेकिन राज्य को स्वयं का प्रचार करने के लिए किसी सितारे की जरूरत नहीं है। पारुलेकर ने कहा कि गोवा अपने आप में पहले से एक हस्ती है। उसे प्रचार के लिए किसी ब्रांड एंबेसडर की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें विपणन एजेंसियों द्वारा गोवा का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान के नाम वाले प्रस्ताव मिले हैं। वह कहते हैं कि गोवा के प्रचार के लिए राज्य सरकार किसी फिल्मी हस्ती को ब्रांड एंबेसडर बनाने की इच्छुक नहीं है।

पारुलेकर ने कहा कि हमारी छवि ऐसी है कि कोई भी पर्यटक अन्य जगह की बजाय गोवा को ही चुनेगा। कुछ वर्षो पूर्व अभिनेत्री प्राची देसाई को गोवा का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 08:17

comments powered by Disqus