`घनचक्कर` का ट्रेलर लॉन्‍च, विद्या व इमरान हाशमी के दिखेंगे जलवे

`घनचक्कर` का ट्रेलर लॉन्‍च, विद्या व इमरान हाशमी के दिखेंगे जलवे

`घनचक्कर` का ट्रेलर लॉन्‍च, विद्या व इमरान हाशमी के दिखेंगे जलवेज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन और अपने किसिंग कारनामों के लिए मशहूर इमरान हाशमी एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक-साथ रुपहले पर्दे पर दिखाई देंगे। दोनों कलाकारों की आगामी फिल्म `घनचक्कर` का ट्रेलर बीते दिन लॉन्च किया गया।

राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। विद्या बालन का कहना है कि उनके शादी करने से बॉलीवुड में उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विद्या बालन आने वाली हास्य फिल्म ‘घनचक्कर’ में इमरान हाशमी के साथ दिखने वाली हैं।

‘इश्किया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ ने विद्या को एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में उभारा है और इन फिल्मों ने उन्हें कई पुरस्कार दिलाने में भी मदद की है। शादी के बाद भी क्या विद्या बोल्ड भूमिकाओं को करेंगी, यह पूछने पर विद्या ने कहा कि मैं एक अभिनेत्री हूं और मैं शादी शुदा हूं ये दानों ही अलग चीजें हैं। शादी के बाद यह विद्या की पहली फिल्म होगी। उनका कहना है कि यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है क्योंकि यह मेरी शादी के बाद रिलीज होगी। इमरान के साथ काम का अनुभव भी काफी अच्छा रहा। 35 वर्षीय यह अभिनेत्री इस फिल्म में एक पंजाबी गृहणी की भूमिका में दिखेंगी।

First Published: Friday, March 29, 2013, 13:20

comments powered by Disqus