चल्ला की धूम, शाहरूख ने फैंस को दिया धन्यवाद

चल्ला की धूम, शाहरूख ने फैंस को दिया धन्यवाद

चल्ला की धूम, शाहरूख ने फैंस को दिया धन्यवादनई दिल्ली : ‘रा.वन’ जैसी एक्शन फिल्म के बाद रोमांटिक फिल्मों की ओर लौट रहे हिंदी फिल्मों के ‘बादशाह’ शाहरूख खान की आगामी फिल्म ‘जब तक है जान’ का गीत ‘चल्ला की लव दा फिरे..’ लोगों के दिलो दिमाग पर छा गया है और यू ट्यूब पर यह पिछले सप्ताह दुनियाभर में सबसे अधिक देखा गया वीडियो रहा।

हाथों में गिटार लिये शाहरूख खान ने इस गीत में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ की याद ताजा कर दी है। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिये मशहूर निर्देशक यश चोपड़ा लंबे समय के बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं ।

‘जब तक है जान’ का गीत ‘चल्ला..’ को यूट्यूब पर अब तक 4,486,793 बार देखा गया है। शाहरूख ने खुद ट्विटर पर एक फोटो जारी कर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया । इस फोटो में दिखाया गया है कि पिछले सप्ताह ‘चल्ला..’ दुनियाभर में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा गया वीडियो रहा।

शाहरूख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अभिनीत यह फिल्म दीवाली पर 13 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी । इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म का संगीत ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है। फिल्म के गीत गुलजार ने लिखे हैं।

इस फिल्म के लिये आदित्य चोपड़ा ने एक कविता लिखी है जिसकी शुरूआती पंक्तियां हैं- तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भुलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 12:18

comments powered by Disqus