Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 15:36
‘रा.वन’ जैसी एक्शन फिल्म के बाद रोमांटिक फिल्मों की ओर लौट रहे हिंदी फिल्मों के ‘बादशाह’ शाहरूख खान की आगामी फिल्म ‘जब तक है जान’ का गीत ‘चल्ला की लव दा फिरे..’ लोगों के दिलो दिमाग पर छा गया है और यू ट्यूब पर यह पिछले सप्ताह दुनियाभर में सबसे अधिक देखा गया वीडियो रहा।