Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 15:25

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के रोमांस के किस्से पहले भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। आर्यन मुखर्जी की फिल्म `ये जवानी ये दीवानी` में अपनी पूर्व प्रेमिका दीपिका पादुकोण के साथ रणबीर इश्क फरमाते नजर आएंगे। रणबीर ने स्वीकार किया है कि वह चार साल पहले शादी करने को लेकर उतावले थे और शादी को जल्द अंजाम देना चाहते थे।
हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार, एक दोस्त के कैरियर पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के सुझाव के बाद रणबीर ने शादी के विचार को बाद में छोड़ दिया। रणबीन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि किसी व्यक्ति को शादी और बच्चे को लेकर कोई समयसीमा नहीं खींचना चाहिए। मैं शादी को लेकर जल्दबाजी में था। चार साल पहले मैं शादी करने और सेटल होने को लेकर सोच रहा था
उन्होंने कहा, ` यह आर्यन मुखर्जी थे, जिन्होंने मुझे ऐसा नहीं करने के लिए कहा और कैरियर पर ध्यान देने की सलाह दी। चूंकि उस वक्त मैंने अपने कैरियर की शुरुआत ही की थी और मजे कर रहा था।` रणबीर को यही शुभकामनाएं देंगे कि वह जो भी करें, उसमें उन्हें कामयाबी मिले।
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 13:24