`चेन्नई एक्सप्रेस` ने पहले ही दिन कमाए रिकॉर्ड 33 करोड़

`चेन्नई एक्सप्रेस` ने पहले ही दिन कमाए रिकॉर्ड 33 करोड़

`चेन्नई एक्सप्रेस` ने पहले ही दिन कमाए रिकॉर्ड 33 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: ईद के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग मिली। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 33.10 करोड़ की कमाई की। फिल्म अब तक कुल 39.85 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। पिछले साल ईद पर सलमान की `एक था टाइगर` रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 32.92 करोड़ का कारोबार किया था।

उल्लेखनीय है कि फिल्म रिलीज से पहले ही प्रिव्यू के रूप में 6.75 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। टेंड एनालिस्ट तरन आदर्श ने टि्वट किया फिल्म ने प्रिव्यू के तौर पर नेट 6.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया। इससे पहले 2009 में आमिर की 3 इडियट्स ने 2.7 करोड़ कारोबार किया था।

विश्लेषकों का अनुमान है कि फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसे समय में जबकि अर्थव्यवस्था स्लोडाउन देख रही है, जीडीपी विकास दर 9 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आ गई है, आईआईपी के आंकड़े 3 फीसदी से कम हो चुके हैं और डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर हो रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ विदेश में फिल्म के अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है।

First Published: Saturday, August 10, 2013, 15:57

comments powered by Disqus