चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरूख-दीपिका का फ्लावर रोमांस!-Shah Rukh Khan and Deepika Padukone’s ‘flowery’ Chennai romance!

चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरूख-दीपिका का फ्लावर वाला रोमांस!

चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरूख-दीपिका का फ्लावर वाला रोमांस!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण और शाहरूख खान के फ्लावर रोमांस की खूब चर्चा है। इस फिल्म में शाहरूख और दीपिका के मोहब्बत के नए अंदाज पेश करते हुए दिखेंगे।

इस फिल्म की एक तस्वीर में शाहरूख खान उजली गंजी, पिंक शर्ट, ब्लू डेनिम जींस पहले हुए दिख रहे हैं जबकि उनके पास खड़ी दीपिका पादुकोण यानी चेन्नई गर्ल गुलाबी रंग की साड़ी में दिख रही है। सामने ही कुछ टोकरियों में लाल-पीले रंग के ढेरों फूल रखे गए हैं।

यह तस्वीर चेन्नई एक्सप्रेस के ही एक सेट की है जिसमें यह सीन दीपिका और शाहरूख पर फिल्माया जा रहा है। अब देखना बाकि है कि हजारों फूलों के बीच दीपिका और शाहरूख का यह रोमांस फिल्मी पर्दे पर लोगों को कितना लुभाता है।

चेन्नई एक्सप्रेस 2013 की शाहरूख की सबसे भरोसेमंद फिल्म मानी जा रही है। शाहरूख के फिल्मी जीवन में लंबे अरसे के बाद यह उनकी ऑफबीट फिल्म है।

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 10:27

comments powered by Disqus