`छोटे पर्दे` की दुनिया में कदम रखेंगी बिपाशा बसु

`छोटे पर्दे` की दुनिया में कदम रखेंगी बिपाशा बसु

`छोटे पर्दे` की दुनिया में कदम रखेंगी बिपाशा बसुज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मु्ंबई : बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्री बिपाशा बसु अब छोटे पर्दे का रुख करेंगी। आपको बता दें कि बॉलीवुड की वह कोई पहली कलाकार नहीं हैं जो छोटा पर्दा यानी टीवी पर आएंगी बल्कि इससे पहले आमिर खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार जैसे नामी सितारे भी इस पर आ चुके हैं और जलवा बिखेर चुके हैं।

साल 2009 में इस बात की चर्चा थी कि बिपाशा बसु अमेरिकी रियलिटी शो `अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल` के भारतीय संस्करण से छोटे पर्दे पर कदम रखेंगी। हालांकि उस समय किसी कारण बात आगे नहीं बन पाई। मगर अब चार साल बाद बिपाशा इस शो के देसी संस्करण में काम करने को तैयार हो गई हैं। इस शो में वह प्रतिभागियों की मेंटर के तौर पर नजर आएंगी। इससे संबंधित एपीसोड बनाने की तैयारियां जारी हैं।

जानकारी के अनुसार, बिपाशा मेंटर होने के साथ मॉडल बनने की चाहत रखने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने और मॉडल बनने के गुर सिखाने वाले सत्र का हिस्सा होंगी। मॉडल्स का ऑडिशन पहले ही शुरू हो चुका है। शो की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की संभावना है और यह तीन महीने तक लगातार चलेगी। बिपाशा अब उन कलाकारों की फेहरिस्‍त में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने बड़े पर्दे के साथ छोटी पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बिपाशा आने वाले दिनों में दो फिल्‍मों क्रिएचर और सिंग्युलैरिटी में जलवा गिराती नजर आएंगी।

First Published: Thursday, July 11, 2013, 15:09

comments powered by Disqus