Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 09:37
मुंबई : फिल्मकार विशाल भारद्वाज जल्द ही छोटे पर्दे पर टेली सीरिज ‘एक थी नायिका’ के साथ अभिनय करते दिखेंगे। विशाल अपनी आने वाली फिल्म ‘एक थी डायन’ के प्रचार के लिए इस टीवी सीरिज में दिखायी देंगे। इस थ्रिलर फिल्म का निर्माण एकता कपूर और भारद्वाज ने मिलकर किया है।
एकता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विशान इस सीरिज का हिस्सा होंगे। वह पहले एपिसोड में कैमियो के रूप में नजर आएंगे।’’ ‘एक थी डायन’ में इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलीन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। एकता ने कहा, ‘‘फिल्म के सभी कलाकार भी कैमियो के रूप में नजर आएंगे। इमरान आखिरी एपिसोड में नजर आएंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 09:37