Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 20:32
फिल्म `देव डी`, `शैतान` और `दैट गर्ल इन यैलो बूट` के जरिए अलग तरह की भूमिका के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि भले ही लोग उन्हें अलग मानते हैं लेकिन वह हमेशा वही बनने की कोशिश करती है जो वास्तव में वह हैं।