'जंजीर' के आइटम सॉन्ग में सनी लियोन ! - Zee News हिंदी

'जंजीर' के आइटम सॉन्ग में सनी लियोन !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: ऐसा लगता है कि कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन बॉलीवुड में पैर जमाने के गुर सीख गई है। उनका बॉलीवुड में चल रहा फिल्मी करियर इन दिनों बुलंदियों पर है। बॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म जिस्म-2 अभी तक पूरी नहीं हुई है लेकिन उन्होंने एकता कपूर की फिल्म रागिमी एमएमएस की सिक्वल हथिया ली है। अब खबरों की मानें तो फिल्म जंजीर की सीक्वल में आईटम गर्ल के रूप में वह तहलका मचाएंगी।

 

1970 में बनी अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबल्टर फिल्म जंजीर की रिमेक में तेलगु के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण काम कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी काम कर रही है। अदाकारा माही गिल इस फिल्म में मोना डार्लिंग की भूमिका निभाएंगी।

 

सनी लियोन की फिल्म जिस्म-2 इस साल के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद है। लेकिन सनी का ध्यान सिर्फ इस फिल्म पर ही नहीं बल्कि कई चीजों पर टिका है। वह इसी दौरान थाइलैंड में मैनफोर्स के कंडोम का बेहद उत्तेजक विज्ञापन भी शूट कर रही है।

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 11:29

comments powered by Disqus