Last Updated: Monday, March 25, 2013, 14:36
वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोट के दोषी अभिनेता संजय दत्त जेल जाने से पहले ही अपनी अधूरी फिल्में `जंजीर`, `पुलिसगिरी` और `पी.के.` को पूरा कर लेंगे। पिछले हफ्ते ही सर्वोच्च न्यायालय ने संजय दत्त को अवैध रूप से हथियार रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी करार करते हुए पांच साल के कैद की सजा सुनाई थी।