Last Updated: Friday, September 23, 2011, 16:29
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई : मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह को दिमाग में रक्तस्त्राव के बाद शुक्रवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक जगजीत सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है.
70 वर्षीय जगजीत सिंह भारत के मशहूर गजल गायक हैं. शुक्रवार शाम उन्हें नाजुक हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनके दिमाग का ऑपरेशन किया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जगजीत सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है.
गौरतलब है कि जगजीत सिंह को पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली के साथ शुक्रवार शाम को ही एक कंसर्ट में हिस्सा लेना था. लेकिन ऐन वक्त जगजीत सिंह की तबीयत बिगड़ गई.
First Published: Friday, September 23, 2011, 21:59