Last Updated: Monday, December 19, 2011, 11:06
मुंबई: अब आपको इस बात का पता चल जाएगा कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार को यूं ही 'खिलाड़ी` के तौर पर नहीं जाना जाता है। अक्षय को बॉलीवुड की फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने वाले अभिनेता के तौर पर जाना जाता है और अब उन्होंने असल जिंदगी में जीवनरक्षक की भूमिका निभाते हुए एक महिला की जान को बचाया।
हालांकि अभिनेता ने इस घटना को उजागर करने से काफी हद तक परहेज किया लेकिन इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी इस नेक कार्य की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके।
नीना इलेविया जयपुरिया नाम की महिला को अभिनेता अक्षय कुमार ने जान पर खेलकर बचाया। यदि अक्षय मौके पर मौजूद नहीं होते तो यह महिला करंट (बिजली) लगने के चलते अपनी जान गंवा चुकी होती।
इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने ‘डीएनए’ को बताया कि यह सब कुछ समय के अंतराल में हुआ और एक बड़ी घटना टल गई। हमने स्टेज के लिए बिजली को चालू कर दिया और फिर अचानक हमें बताया गया कि एक बिजली के सर्किट में खराबी है। दुर्भाग्य से, उस समय तक अक्षय और नीना दोनों मंच पर पहुंच गए और आपस में बातचीत शुरू कर दी। उसने बताया कि खराब सर्किट को ठीक करने का मतलब था कि कार्यक्रम को बीच में ही रोकना।
यह अक्षय कुमार ही थे, जिन्होंने कर्मचारियों को सर्किट से स्पार्क्स (चिंगारी) निकलने को लेकर सूचित किया। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की इस समस्या को दूर नहीं किया जा सका। अक्षय कुमार ने इस अनहोनी भरी स्थिति को भांपते हुए तुरंत अपने स्तर पर कार्रवाई की और एक महिला की जिंदगी को बचाने में कामयाब रहे।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हमने उस मौके के वीडियो को कैद कर लिया और बाद में महसूस किया कि अक्षय ने उसे समय रहते पकड़ लिया क्योंकि वह नीचे गिरने ही वाली थी। उन्होंने मंच पर इस स्थिति को ऐसा बनाने की कोशिश की कि वे पहले उसे गले लगा रहे हैं। फिर ऐसा कर उसे गिरने से रोका। हालांकि सर्किट में जल्द सुधार कर लिया गया, लेकिन इस दिन एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वाकई अक्की! आप वास्तव में एक सच्चे खिलाड़ी हैं।
First Published: Monday, December 19, 2011, 18:07