जब लड़कियों से अक्षय ने कहा-भीगे होठ तेरे - Zee News हिंदी

जब लड़कियों से अक्षय ने कहा-भीगे होठ तेरे

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भले ही खुद को 'बाथरूम सिंगर' कहते हों लेकिन एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल-2’ की प्रमुख अभिनेत्रियों के लिए 'भीगे होठ तेरे' गीत गया।

 

अक्षय 'स्टारडस्ट' पत्रिका के नए संस्करण के लांच के मौके पर अपनी सह-अभिनेत्रियों जैकलीन फर्नाडिस, अशिन थोट्टूमकल, जरीन खान और शजान पद्मसी के साथ मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने इन सभी के लिए गीत गाया।

 

उन्होंने अपने पसंदीदा रोमांटिक गीतों में से एक 'भीगे होठ तेरे' की शुरूआत से पहले प्रकाश को मंद करने के लिए कहा। हालांकि अक्षय सही ढंग से गीत नहीं गा सके लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बैकग्राउंड संगीत की मदद से पूरा गाना गया।

 

उन्होंने कहा, ‘अगर मेरी फिल्में नहीं चलती तो, हो सकता है कि मैं सिर्फ गायिकी शुरू कर दूं। लेकिन मैं बहुत खराब गाता हूं। मैं एक बाथरूम सिंगर हूं लेकिन क्या किया जा सकता है...मैं गायिकी पसंद करता हूं। मैं सोचता हूं कि बहुत सारे भारतीय बाथरूम सिंगर हैं।‘ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 22:17

comments powered by Disqus