Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 14:31

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म `एक था टाइगर` में उनकी सह अभिनेत्री कैटरीना कैफ को टेलीविजन शो `झलक दिखला जा 5` के सेट पर चुनौती दे डाली। सलमान ने कैटरीना को कार्यक्रम के सेट पर कहा कि वह अपने सुधरे हुए हिंदी भाषा कौशल को साबित करके दिखाएं।
कैटरीना और `झलक दिखला जा 5` की प्रतिभागी शिबानी डांधेदार के लिए हिन्दी में बातचीत करना काफी कठिन रहा। हालांकि दोनों अपने हिन्दी बोलने के कौशल को निखारने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
इस वजह से जब सलमान ने उन्हें हिन्दी बोलने की चुनौती दी, तो कैटरीना ने कहा कि आप कैसे हैं?, जिसके जवाब में शिबानी ने कहा मैं अच्छी हूं। वैसे कैटरीना का इतना कहना मात्र ही सलमान को प्रभावित करने के लिए काफी था।
First Published: Thursday, August 16, 2012, 14:31