Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 14:07

मुंबई : अस्सी के दशक में आई अभिनेत्री रेखा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म `खूबसूरत` के रीमेक में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने रेखा से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया था। सोनम ने बताया कि फिल्म जब तक है जान के विशेष प्रदर्शन के दौरान में उनसे मिली और वहीं उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया।
सोनम ने कहा कि हम चरित्र की मौलिकता को बचाए रखकर उसे आधुनिक तरीके से उतारने की कोशिश कर रहे हैं। हम इसे आधुनिक रूप दे रहे हैं और मात्र पुराने चरित्र की भावना को बरकरार रख रहे हैं। अनिल कपूर निर्मित और शशांक घोष निर्देशित फिल्म `खूबसूरत` की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी। सोनम ने कहा कि वह शशांक घोष के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 14:07