जानिए, नरेंद्र मोदी पर फिदा मल्लिका शेहरावत ने क्या कहा...

जानिए, नरेंद्र मोदी पर फिदा मल्लिका शेहरावत ने क्या कहा...

जानिए, नरेंद्र मोदी पर फिदा मल्लिका शेहरावत ने क्या कहा...उदयपुर: बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (62) देश के सबसे परफेक्ट बैचलर हैं। मल्लिका जल्द ही टीवी कार्यक्रम `द बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका` के माध्यम से अपने लिए योग्य जीवन साथी ढूंढने का अभियान शुरू करने वाली हैं। मल्लिका द्वारा मोदी को सबसे योग्य कुंवारा कहे जाने के पीछे भी कारण हैं, यह पूछे जाने पर कि आपके अनुसार देश में सबसे योग्य कुंवारा कौन है, उन्होंने कहा, मुझे लगता है, नरेंद्र मोदी। वह तेज हैं, प्रगतिशील सोच वाले हैं और मेरी ही तरह उनके बारे में भी कई बार गलत राय बना ली जाती है। 36 वर्षीया मल्लिका ने यह बात शुक्रवार को अपने आने वाले टीवी कार्यक्रम `द बैचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका` के प्रचार के दौरान कही।

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत अपने आने वाले टीवी कार्यक्रम `द बैचलरेट इंडिया- मेरे खयालों की मल्लिका` के प्रचार ट्रेलर की लांचिंग के मौके पर काफी उत्सुक नजर आईं। आकर्षक गाउन में मल्लिका काफी खूबसूरत लग रहीं थीं। कार्यक्रम का आयोजन फतेहगढ़ किले में किया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम की लांचिंग के मौके पर फतेहगढ़ किला जो कि अब एक होटल है, फूलों, प्रकाश लड़ियों और मोमबत्तियों से सजा था। मल्लिका ने ट्विटर पर लिखा है, उदयपुर में `द बैचलरेट इंडिया` के पहले प्रोमो की लांचिग के लिए बहुत उत्सुक हूं!

कार्यक्रम का प्रारूप अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर रिएलिटी कार्यक्रम `द बैचलर` से प्रेरित है। इसमें 30 कुंवारे प्रतियोगियों में से मल्लिका के लिए एक योग्य व्यक्ति ढूंढ़ा जाएगा। कार्यक्रम की लांचिंग के अवसर पर अभिनेता रोहित रॉय भी मौजूद थे। रोहित कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के 15 प्रतिभागियों का परिचय कराया। परिचय के समय हर प्रतिभागी के लिए अलग-अलग गाना बजाया गया। कार्यक्रम का प्रसारण सात अक्टूबर से लाइफ ओके चैनल पर होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 14:03

comments powered by Disqus