Last Updated: Monday, September 16, 2013, 18:48

न्यूयॉर्क : अमेरिका में सबसे सुंदर युवती का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय मूल की नीना दावुलूरी उन तमाम लड़कियों के लिए मिसाल हैं जो मोटापे से छुटकारा पाने और सुंदर काया बनाने की ख्वाहिश रखती हैं। मिस अमेरिका का खिताब जीतने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी 24 वर्षीय नीना कुछ इस कदर मोटापे का शिकार थीं कि उन्हें मौजूदा समय की काया में आने के लिए करीब 30 किलोग्राम वजन कम करना पड़ा।
समाचार पत्र ‘सिराकुसे पोस्ट स्टैंडर्ड’ से कहा, जिन लोगों खासकर महिलाओं का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है तो वे यही महसूस करती हैं कि काश वे पहले जैसी काया पा लें। मैं ऐसी स्थिति में रही हूं और इससे खुद को बाहर निकाला। ऐसा कोई भी कर सकता है। वह बुलीमिया से पीड़ित रही हैं। यह खाने संबंधी विकार है जिसका शिकार व्यक्ति खाता है और फिर अपने शरीर के वजन की चिंता में उल्टी कर देता है। नीना का जन्म सिराकुसे में हुआ था, लेकिन चार वर्ष की उम्र में वह ओक्लाहोमा और फिर दस वर्ष की उम्र में मिशीगन रहने चली गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 18:48