जिंदगी में अकेलेपन से परेशान हुई कैटरीना!

जिंदगी में अकेलेपन से परेशान हुई कैटरीना!

जिंदगी में अकेलेपन से परेशान हुई कैटरीना!ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : इसमें कोई शक नहीं है कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्री और लाखों दिलों की मल्लिका हैं और इन दिनों सफलता के आसमान पर विराजमान हैं। लेकिन कैटरीना की जिंदगी में इन दिनों `शून्‍य` पैदा हो गया है। जिंदगी के इस अकेलेपन से कैटरीना जूझ रही हैं और इससे खासा परेशान भी हैं। कैटरीना को अकेलेपन से नफरत है और इसलिए इस बात की चिंता उन्‍हें काफी सता रही है।

अभिनेत्री इस समय यशराज की फिल्‍म धूम-3 की शिकागो में चल रही शूटिंग में आमिर खान के साथ व्‍यस्‍त हैं। इसके अलावा, उन्‍हें अभी शाहरूख खान के साथ `जब तक है जान` की भी कुछ शूटिंग को पूरा करना है। कैटरीना इस समय शिकागो के एक होटल में ठहरी हैं और वह किसी अपार्टमेंट में नहीं रुकना चाहती हैं।

एक अग्रणी दैनिक ने खुलासा किया है कि कैटरीना को होटल में एकांत में रहना अच्‍छा लग रहा है, इसलिए वह किसी अपार्टमेंट रहना नहीं चाह रही हैं। रिपोर्ट के हवाले से सूत्रों अनुसार, कैटरीना के लिए किसी अपार्टमेंट में अकेले रहना काफी एकाकीपन भरा होगा। वह इस अनुभव से मुंबई स्थित अपने घर में भी गुजर रही हैं, जहां उनके साथ रहने वाल कोई नहीं है। मुंबई से बाहर शूटिंग के समय कैटरीना होटल में तटस्‍थ होकर रहना चाहती हैं।

First Published: Thursday, September 27, 2012, 12:26

comments powered by Disqus