जिंदगी में दो चीजें तय है- मौत और आयकर: अमिताभ

जिंदगी में दो चीजें तय है- मौत और आयकर: अमिताभ

जिंदगी में दो चीजें तय है- मौत और आयकर: अमिताभ  मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को सर्वोच्च न्यायालय ने आयकर भुगतान के मामले में सम्मन भेजा है। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले बिग बी ने कहा है कि वह न्यायालय के आदेशों का पालन करेंगे। आयकर विभाग ने याचिका दाखिल की है, जिसमें बिग बी को साल 2001-02 में अपने टीवी कार्यक्रम `कौन बनेगा करोड़पति` के लिए 1.66 करोड़ की आयकर राशि का भुगतान करने को कहा गया है।

अमिताभ ने कहा कि जीवन में दो बातें अवश्यमभावी हैं मौत और आयकर। खर, मैं न्यायालय के नियमों का पालन करूंगा।

अमिताभ फिल्म `जॉली एलएलबी` की प्रथम झलक के अनावरण के अवसर पर मौजूद थे। फिल्म भारतीय न्याय व्यवस्था के बारे में है। अमिताभ ने कहा कि सौभाग्य से उन्हें कभी भी इस तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है।

फिल्म में अमिताभ के अलावा अभिनेता अरशद वारसी, अमृता राव व बोमन ईरानी भी मु़ख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 14:21

comments powered by Disqus