जिया खान खुदकुशी मामला: आदित्य पंचोली के बेटे हुई से पूछताछ

जिया खान खुदकुशी मामला: आदित्य पंचोली के बेटे हुई से पूछताछ

जिया खान खुदकुशी मामला: आदित्य पंचोली के बेटे हुई से पूछताछज़ी मीडया ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में पुलिस ने आदित्य पंचोली एवं जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली से आज पूछताछ की। जिसे कल रात अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले जिया खान ने अपना आखिरी फोन कॉल किया था। पच्चीस साल की जिया ने कल रात 11 बजे और साढ़े 11 बजे के बीच अपने निवास पर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली जिसने पूरे फिल्मजगत को स्तब्ध कर दिया। पुलिस के अनुसार जिया ने रात में तकरीबन 10 बज कर 40 मिनट पर सूरज से बात की थी। सूत्रों ने बताया कि सूरज अपने अभिनेता मां-बाप के साथ जूहू पुलिस थाने गया। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।

जिया की मां रजिया खान के अनुसार ‘निशब्द’ से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली अदाकारा अपने फिल्मी करियर से खुश नहीं थी। वह आखिरी बार 2010 में साजिद खान की कामेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में सहायक भूमिका में दिखी थी। मां रजिया के अनुसार, जिया फिल्मों में अदाकारी के अलावा इंटेरियर डिजाइनिंग में अपना करियर तलाश करने की कोशिश कर रही थी। रजिया ने पुलिस को बताया कि जिया दो जून को ऑडिशन के लिए हैदराबाद गई थी जो अच्छा नहीं गया।

जिया का अभी अंतिम संस्कार नहीं किया गया क्योंकि उसका परिवार लंदन से उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहा है। जिया लंदन में पैदा हुई और वहीं परवरिश पाई। पुलिस ने जिया की कथित खुदकुशी के कारणों का पता लगाने के लिए उसकी नौकरानी, दरबान और पड़ोसियों से भी पूछताछ की। जेजे अस्पताल की पोस्ट मार्टम जांच के अनुसार उसकी मौत फांसी से लटकने से हुई।

जिया ने रामगोपाल वर्मा की विवादास्पद फिल्म ‘निशब्द’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। मार्च 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन जिया को उनके विश्वास, शैली और सेक्स अपील के लिए पहचान मिली थी। उन्हें फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित किया गया था।

इसके बाद वह आमिर खान के साथ ए आर मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं। यह निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक था। बाद में वह साजिद खान की 2010 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में सह अभिनेत्री के रूप में नजर आईं। यह उनकी अंतिम फिल्म थी।

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 14:48

comments powered by Disqus