जैक्सन के लिए भाग्यशाली था मां का जैकेट

जैक्सन के लिए भाग्यशाली था मां का जैकेट

जैक्सन के लिए भाग्यशाली था मां का जैकेटलंदन : पॉप जगत के शहंशाह माइकल जैक्सन के लिए उनकी मां का जैकेट बहुत भाग्यशाली था, तभी तो उन्होंने 1983 में टीवी पर खास प्रोग्राम के अवसर पर अपनी मां के जैकेट को ही पहना था। इसी प्रोग्राम में जैक्सन ने अपनी पहली और खास डांसिंग स्टाइल मूनवाक का प्रदर्शन किया था ।

फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, जैक्सन और उनके भाई को उनके म्यूजिक लेबल मोटाउन रेकॉर्ड्स की 25वें सालगिरह पर विशेष प्रदर्शन करना था। सबको झूमने पर मजबूर कर देने वाला यह हिटमेकर उस वक्त अपने प्रदर्शन को लेकर काफी घबराया हुआ था। तब अपने डर को कम करने के लिए जैक्सन अपनी मां कैथरीन के कमरे में जाकर कोई ऐसी पोशाक ढूंढना चाहते थे जो उनके लिए भाग्यशाली हो।

माइकल जैक्सन के भाई जर्मियन जैक्सन ने बताया, ‘उन्हें नहीं पता था कि उन्हें क्या पहनना चाहिए। मां के पास एक चमकीली चीज थी जिसे वह अक्सर पहना करती थीं। जैक्सन ने जब उस जैकेट को देखा तब उन्होंने कहा कि मुझे यह पसंद है, क्या मैं इसे पहन सकता हूं ? और इस तरह जैक्सन ने अपना पहला मूनवाक प्रदर्शन इसी जैकेट को पहन कर दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 14:57

comments powered by Disqus