Last Updated: Monday, September 16, 2013, 19:28

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहिम को ‘मद्रास कैफे’ फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका के माध्यम से राजीव गांधी हत्याकांड के संवेदनशील मुद्दे उठाने के उनके प्रयास को लेकर सोमवार को ‘प्राइड ऑफ नेशन’ पुरस्कार प्रदान किया गया।
आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने यहां एक कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। मोर्चा यह पुरस्कार प्रदान करता है।
बिट्टा ने कार्यक्रम में कहा, ‘मद्रास कैफै फिल्म के माध्यम से अब्राहम ने राजीव गांधी की हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने का साहसी प्रयास किया।’ ‘मद्रास कैफे’ फिल्म 1980 के दशक के आखिर और 1990 के दशक के प्रारंभ के वर्षों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। उन दिनों श्रीलंका में गृहयुद्ध चल रहा था और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी।
बिट्टा ने कहा कि राजीव गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार साजिश का पर्दाफाश करने के लिए निष्पक्ष जांच शुरू करने की जरूरत है। बतौर निर्माता अपनी फिल्म की सफलता से उत्साहित अब्राहम ने कहा कि उनकी कंपनी अब्दुल हमीद पर फिल्म बनाने की संभावना पर गौर करेगी जिन्हें 1965 में भारत पाकिस्तान लड़ाई में बहादुरी के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र प्रदान किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 19:28