जॉन अब्राहम ने बिपाशा को फिल्म से निकलवाया!

जॉन अब्राहम ने बिपाशा को फिल्म से निकलवाया!

जॉन अब्राहम ने बिपाशा को फिल्म से निकलवाया!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अदाकार जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु को अलग हुए एक लंबा अरसा बीत गया। दोनों जबसे अलग हुए है तबसे एक दूसरे के बारे में बातें करने से बचते है। अब खबर यह है कि जॉन अब्राहम ने एक फिल्म से बिपाशा बसु को निर्माताओं से बाहर का रास्ता दिखवाया है। खबरों के मुताबिक जॉन अब्राहम ने फिल्म शूटआउट एट वडाला से बिपाशा को निकलवा दिया है।

खबरों के मुताबिक बिपाशा इस फिल्म में कैमियो की भूमिका निभाने वाली थी। उनके चरित्र का नाम चित्रा था और उनपर एक आइटम सॉन्ग भी फिल्माया जाना था। इस फिल्म में जॉन और बिपाशा का एक छोटा रोल था जहां वह दोनों आपस में मिलकर थोड़ी बातचीत करते हैं लेकिन कहते हैं जॉन को यह मंजूर नहीं था।

इसलिए उन्होंने निर्माताओें से बिपाशा को फिल्म से हटाने को कहा। बॉलीवुड का दस्तूर यही रहा है कि यहां मर्दों की चलती है जो नामचीन अभिनेता चाहते हैं निर्माता उनकी मांगों को ना चाहते हुए भी मानने को मजबूर होते हैं।

हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन फिल्म से जुड़े सदस्यों का कहना है कि ऐसा सुना है कि बिपाशा अब फिल्म में नहीं है।


First Published: Friday, July 20, 2012, 16:46

comments powered by Disqus