जॉन मेयर के पास लौट आयीं केटी पेरी

जॉन मेयर के पास लौट आयीं केटी पेरी

जॉन मेयर के पास लौट आयीं केटी पेरीलंदन : हाल ही में सार्वजनिक तौर पर अलग होने की घोषणा करने वाली पॉप स्टार केटी पेरी को एक बार फिर से जॉन मेयर के साथ डेटिंग करते हुए देखा गया है। शोबिज स्पाई की खबरों के मुताबिक, इस जोड़ी को वाल्डोर्फ एस्टोरिया में देखा गया।

एक सूत्र ने बताया कि वहां पर वह बहुत प्यारी और सुंदर लग रही थीं। यहां पर केटी ने यह स्पष्ट संकेत देने की कोशिश की कि वह और जॉन एक बार फिर से साथ-साथ हो गए हैं। द ‘कैलिफोर्निया गर्ल्स’ हिटमेकर ने रोमांटिक डेट के लिए बेहद खूबसूरत लिबास पहन रखा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 11:16

comments powered by Disqus