Last Updated: Monday, December 31, 2012, 09:42

लंदन : हॉलीवुड की गायिका केटी पेरी एक बार फिर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वह अपने ब्यॉयफ्रेंड जॉन मेयर से शादी करेंगी।
शोबिज स्पाई की खबरों के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन के हास्य कलाकार रसेल ब्रांड से तलाक लेने वाली पेरी के समक्ष जल्द ही मेयर शादी का प्रस्ताव रखेंगे क्योंकि वह घर बसाने के लिए उत्सुक हैं।
सूत्रों ने बताया कि जॉन पूरी तरह से केटी के दीवाने हो गए हैं। वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और एक-दूसरे के लिए दोनों उपयुक्त भी हैं। वे संगीत, लेखन और यात्रा के बारे में बात कर सकते हैं।
एक सूत्र ने कहा कि जॉन को केटी का स्वभाव बहुत पसंद है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 09:42