`झलक दिखला जा` पर जमकर माधुरी संग नाचे सलमान-‘Bigg Boss’ Salman Khan sizzles with Madhuri Dixit

`झलक दिखला जा` पर जमकर माधुरी संग नाचे सलमान

`झलक दिखला जा` पर जमकर माधुरी संग नाचे सलमानज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने शो बिग बॉस-7 को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वे इन दिनों शो का जोर शोर से प्रमोशन करने में जुटे हुए है। हाल ही में सलमान रियलिटी शो झलक दिखला जा के सेट पर शो को प्रमोट करते हुए नजर दिए।

झलक दिखला जा के सेट पर सलमान ने दमदार एंट्री ली। वे बिग बॉस की कुर्सी पर बैठे हुए थे। उनके एक तरफ स्वर्ग की अप्सराएं खड़ी हुई थी और दूसरी ओर डायन। सलमान ने इस दौरान जमकर मस्ती की। वह माधुरी संग ठुमके लगाते हुए नजर आए। उन्हें नाचते देख करण जौहर व रेमो डिसूजा भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी सलमान के साथ डांस किया।

गौर हो बिग बॉस का अगला सीजन अगले महीने यानी 15 सितंबर से प्रसारित होगा। इस बार शो में सलमान दोहरे किरदार में नजर आएंगे। बिग बॉस के अब तक 6 सीजन हो चुके है।

First Published: Thursday, August 29, 2013, 16:24

comments powered by Disqus