Last Updated: Monday, April 22, 2013, 18:58

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : अभिनेता आमिर खान को टाइम मैगजीन ने बीते दिनों सौ प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है। इससे पता चलता है कि बॉलीवुड के इस अभिनेता का कितना प्रभाव है। हो भी क्यों न, आखिर अभिनेताओं की जमात में वह ऐसे कलाकार के रूप में सामने आए, जिन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी और जनहित में कई कार्य किए।
बताया जा रहा है कि आमिर इनदिनों फिल्म धूम 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक दिन का भी ब्रेक नहीं लिया है। आमिर ने धूम 3 की शूटिंग के दौरान किसी को भी सेट पर आने के लिए मना कर रखा है। पर टाइम की उपलब्धि ही कुछ ऐसी है कि अब आमिर शूटिंग से समय निकालकर न्यूयॉर्क में होने वाले टाइम के समारोह में हिस्सा लेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर 23 अप्रैल को न्यूयॉर्क में टाइम मैगजीन की ओर से दिए जाने वाले दावत में शामिल होंगे।
First Published: Monday, April 22, 2013, 18:58