टीवी कलाकार सारा खान सड़क हादसे में घायल

टीवी कलाकार सारा खान सड़क हादसे में घायल

टीवी कलाकार सारा खान सड़क हादसे में घायलज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : टीवी कलाकार सारा खान और सिद्धार्थ शुक्‍ला समेत उनके कुछ दोस्त सड़क हादसे में जख्मी हो गए। हालांकि इन लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

बीती रात तीन बजे के आसपास सारा खान अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के बाद कार से दोस्तों के साथ घर की तरफ जा रही थीं। कार उनका एक दोस्त चला रहा था। जानकारी के अनुसार कार जैसे ही ओशिवारा के मेगा मॉल के पास पहुंची, ड्राइव कर रहे शख्‍स ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

कार में सारा खान सहित पांच लोग बैठे थे। हालांकि हादसे में कार में सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आईं हैं। पुलिस सभी लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कार में सवार सभी लोग नशे में थे।

First Published: Saturday, August 10, 2013, 08:32

comments powered by Disqus