Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 23:22
`नच बलिए 5` के विजेता टीवी कलाकार जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज `नच बलिए 6` में अतिथि के तौर पर नजर आएंगे। मंगलवार को यहां शो के प्रोमो की शूटिंग के दौरान जय ने संवाददाताओं से कहा कि मैं सचमुच बहुत खुश हूं कि `नच बलिए` ने हमें दोबारा बुलाया।