Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 10:08
न्यूयॉर्क : टीवी शो ‘टू एंड अ हाफ मैन’ से चार्ली शीन की छुट्टी होने के बावजूद उनकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। फोर्ब्स के अनुसार चार्ली शीन अब टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं। अपने अजीब व्यवहार और ‘टू एंड अ हाफ मैन’ के निर्माता चक लोर के साथ विवाद के बाद उन्हें मार्च में इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
फोर्ब्स की ‘सबसे अधिक कमाई वाले टीवी अभिनेता’ की नई सूची में शीन सबसे ऊपर काबिज हो गए हैं। मई 2010 से 2011 तक के बीच उन्होंने चार करोड़ डॉलर की कमाई की है।उनके बाद इस सूची में रे रोमेनो का स्थान है जिन्होंने दो करोड़ डॉलर की कमाई की। 1.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ स्टीव कैरेल तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में पेट्रिक डेम्पसी, साइमन बेकर, हुग लॉरी और क्रिस्टोफर मेलोनी जैसे स्टार भी शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 15, 2011, 15:45