ठाकरे से मिलने पहुंचे अमिताभ हुए घायल

ठाकरे से मिलने पहुंचे अमिताभ हुए घायल

मुम्बई: शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे से मुलाकात के लिए उनके आवास मातोश्री पहुंचे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन व उनके अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन घायल हो गए। दोनों भीड़ के बीच से निकलकर ठाकरे से मिलने के लिए जाने की कोशिश कर रहे थे। ठाकरे की हालत नाजुक बनी हुई है। अमिताभ व अभिषेक बुधवार रात उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा कि बालासाहेब ठाकरे अपने पूरे जीवन में एक योद्धा की तरह रहे हैं, इस समय वह अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उनके लिए प्रार्थनाओं की जरूरत है! हां अभिषेक और मैं दोनों घायल हो गए, दोनों को हल्की चोटें आई हैं लेकिन हम ठीक हैं और घर वापस आ गए हैं। मातोश्री में मौजूद चिकित्सकों ने हमारी मरहम-पट्टी की।

अमिताभ ने 1983 में जारी हुई फिल्म `कुली` की शूटिंग के दौरान हुई अपनी घातक दुर्घटना को याद करते हुए कहा कि तब ठाकरे उनसे मिलने के लिए आए थे।

उन्होंने कहा कि कुली` की दुर्घटना के बाद जब मुझे अर्ध-चेतन अवस्था में बेंगलुरू से मुम्बई लाया गया तो उनकी एम्बुलेंस में मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचाया गया।

बिग बी ने कहा कि जब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे तो ठाकरे उनसे मिलने के लिए एक कार्टून लेकर आए थे। उस कार्टून पर लिखा था, "यमराज हारे!"

ठाकरे का व्यवहार 70 वर्षीय अमिताभ के प्रति हमेशा पारिवारिक रहा है।

अमिताभ ने कहा कि जब जया और मेरा विवाह हुआ, तो उन्होंने हमें अपने घर बुलाया। उन्होंने वे सभी रस्में अदा कीं जो नई बहू के घर आने पर की जाती हैं। उस दिन के बाद से उन्होंने हमेशा हमें परिवार की तरह देखा।
ठाकरे ने बोफोर्स कांड के आरोपों के समय भी अमिताभ का साथ दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 13:26

comments powered by Disqus