तलाक पार्टी की योजना बना रही हैं केटी पेरी!

तलाक पार्टी की योजना बना रही हैं केटी पेरी!

तलाक पार्टी की योजना बना रही हैं केटी पेरी! लंदन: पॉप स्टार केटी पेरी पूर्व पति रसेल ब्रैंड के साथ अपनी शादी की दूसरी वषर्गांठ को तलाक की पार्टी के रूप में मनाने की योजना बना रही हैं।

कॉन्टैक्टम्यूजिक के अनुसार ‘द पार्ट ऑफ मी’ से चर्चित हुई इस गायिका का ब्रैंड के साथ तलाक जुलाई में हो गया था। वे 23 अक्तूबर को अपनी शादी की दूसरी वषर्गांठ मनाएंगी लेकिन ब्रैंड से अलग होने के बाद इस आयोजन से दुखी होने के बजाय वे एक बड़ी सी पार्टी की योजना बना रही हैं।

केटी के मन में 23 अक्तूबर को लेकर कई हफ्तों से चिंता थी लेकिन अब वह कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रही हैं जिससे कुछ सकारात्मक हो।

एक सूत्र ने बताया, ‘दो दिन बाद उनका जन्मदिन होगा और वह अपना जन्मदिन तक नहीं मनाना चाहती थीं लेकिन अब उन्होंने निर्णय किया है कि वे अपने घर पर एक पार्टी रखेंगी।’’ पेरी (27) और ब्रैंड (37) ने एक साल तक डेटिंग करने के बाद भारत में बेहद रोमांटिक अंदाज में शादी की थी। लेकिन 14 महीने बाद ही उन्होंने अपनी शादी टूटने की घोषणा कर दी थी।

यह गायिका फिलहाल गायक जॉन मेयर के साथ डेटिंग कर रही हैं और ब्रैंड का नाम भी अलग अलग महिलाओं से जोड़ा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 12:37

comments powered by Disqus