`तलाश` का धमाल: रिलीज से पहले ही 135 करोड़ की कमाई

`तलाश` का धमाल: रिलीज से पहले ही 135 करोड़ की कमाई

`तलाश` का धमाल: रिलीज से पहले ही 135 करोड़ की कमाई  ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : इन दिनों फिल्‍म तलाश की रिलीज की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं और रिलीज से पहले ही यह फिल्‍म खासा सुर्खियों में है। मिस्‍टर परफेक्‍सनिस्‍ट आमिर खान कोई फिल्‍म करें और उसकी जोरदार चर्चा न हो, ऐसा संभव ही नहीं है।

`थ्री इडियट` आदि फिल्‍मों के जरिये बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर चुके आमिर एक बार फिर जलवे बिखरने को तैयार हैं। आमिर खान की फिल्‍म तलाश गुरुवार यानी 30 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सस्पेंस थ्रिलर तलाश बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान रचेगी। गौर हो कि आमिर खान करीब तीन साल बाद फिल्म में मुख्‍य भूमिका करते दिखाई देंगे।

फिल्म जगत के जानकारों के अनुसार, फिल्‍म तलाश 200 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इस फिल्‍म को रिलीज के लिए करीब 2500 स्क्रीन मिली है। इस फिल्‍म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये है, लेकिन फिल्म ने रिलीज से पहले ही 135 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

कमाई कैसे हुई आइये आपको बता दें। तलाश के सैटेलाइट राइट्स करीब 40 करोड़ में बिक चुके हैं। रिलायंस ने फिल्म के थिएटर राइट्स करीब 90 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इसके अलावा होम वीडियो, म्यूजिक और अन्य राइट्स से इस फिल्‍म ने करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। यही नहीं, शर्तो के मुताबिक इस फिल्म के मुनाफे में भी आमिर को बडा़ हिस्‍सा मिलेगा।

गौर हो कि फिल्‍म डॉन-2 के थिएटर राइट्स करीब 80 करोड़ में बिके थे। इस तरह तलाश ने यहां भी रिकार्ड बना डाला। अब देखना होगा कि आमिर की तलाश रिलीज के बाद और क्‍या कीर्तिमान बनाती है।

First Published: Thursday, November 29, 2012, 15:57

comments powered by Disqus