`तलाश` का शानदार प्रचार हुआ : आमिर

`तलाश` का शानदार प्रचार हुआ : आमिर

`तलाश` का शानदार प्रचार हुआ : आमिरमुम्बई: फिल्म `तलाश` में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता आमिर खान का कहना है कि चारों और हो रही चर्चाएं साबित करती हैं कि फिल्म का अच्छा प्रचार हुआ है। 47 वर्षीय आमिर ने गुरुवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर बताया कि मैं समझता हूं कि हमने फिल्म के प्रचार के लिए अच्छी योजना बनाई थी और हमने उसी के मुताबिक काम किया।

उन्होंने कहा कि अब जबकि फिल्म प्रदर्शित होने को है और मैं फिल्म के लिए जो उत्सुकता देख रहा हूं, वह संकेत करती है कि वह वास्तव में बहुत अधिक है। मैं फिल्म के प्रचार से बहुत खुश हूं।

प्रचार का हिस्सा रहे आमिर ने टेलीविजन धारावाहिक `सी.आई.डी` में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके अलावा वह स्टार प्लस की विशेष पेशकश में भी नजर आए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 17:11

comments powered by Disqus