तलाश के लिए आमिर ने पुलिस से लिया टिप्स

तलाश के लिए आमिर ने पुलिस से लिया टिप्स

तलाश के लिए आमिर ने पुलिस से लिया टिप्स नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने रात के समय गश्ती लगाने वाले पुलिसकर्मियों से उनके काम के बारे में पूछताछ की ताकि वह अपनी आगामी फिल्म `तलाश` में अपने किरदार को ठीक से निभा सकें। 47 वर्षीय आमिर सुर्जन सिंह शेखावत की फिल्म में एक पुलिस निरीक्षक की भूमिका में दिखेंगे जिसकी ज्यादातर शूटिंग दिन ढलने के बाद की गई है।

एक सूत्र ने कहा कि ज्यादातर महत्वपूर्ण दृश्य रात में फिल्माया गया है। रात में जब तक शूटिंग की गई सेट पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। आमिर ने अक्सर उनसे उनके काम के बारे में और उस स्थान के बारे में पूछताछ की जहां वे अक्सर जाते हैं।

रीमा कागती निर्देशित `तलाश` में आमिर के साथ-साथ अभिनेत्री करीना कपूर और रानी मुखर्जी ने भी अभिनय किया है। फिल्म का प्रदर्शन 30 नवम्बर को किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी कागती और जोया अख्तर ने मिल कर लिखी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 15:29

comments powered by Disqus