Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 13:05

नई दिल्ली : आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म तलाश ने शुरुआती सप्ताह में ही देश भर में टिकट खिड़की पर 48.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रीमा कागती निर्देशित फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं आमिर, रानी मुखर्जी और करीना कपूर। फिल्म निर्माण पर 40 करोड़ रुपये का खर्च आया। इसका सैटेलाइट अधिकार भी 40 करोड़ रुपये में बिका। तलाश को एक साथ 2,500 सिनेमा पर्दो पर रिलीज किया गया।
तलाश को शुक्रवार को 14.52 करोड़ रुपये, शनिवार को 16.37 करोड़ रुपये और रविवार को 18.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई। मुंबई के मल्टीमीडिया कम्बाइंस के राजेश थाडानी ने कहा कि फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और स्तरीय दर्शक इसे देखने आ रहे हैं। नानक्सर एंटरप्राइजेज के जसपाल ढींगरा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ आ रहे हैं। आमिर खान ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 10:59