Last Updated: Monday, June 18, 2012, 21:59

मुंबई : मुख्य अभिनेता के तौर पर अपनी पहली फिल्म `फेरारी की सवारी` की शानदार सफलता से शर्मन जोशी खुश भी हैं और इसके माध्यम से दर्शकों की ओर से मिल रही तारीफ ने उन्हें विनीत बना दिया है। 33 साल के शर्मन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैं लोगों का इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। लोगों से जो प्यार मिल रहा है, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं। आप सबका धन्यवाद।
मुंबई सहित पूरे देश में मेरी फिल्म अच्छा कमाई कर रही है। पहले ही सप्ताह में इसकी कमाई 25 करोड़ रुपये को पार कर गई है। शुक्रवार को रिलीज हुई शर्मन की फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है जबकि इसका निर्देशन राजेश मापुस्कर ने किया है। राजेश की यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। फिल्म में बोमन इरानी ने भी काम किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 21:59