Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 12:39
अपनी हालिया रिलीज पहली सोलो फिल्म फरारी की सवारीमें अपने अभिनय के लिये मिल रही प्रशंसा से खुश अभिनेता शरमन जोशी ने कहा है कि यद्यपि वो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिये मेहनत करते रहेंगे फिर भी उनका पहला उद्देश्य एक सफल फिल्म का हिस्सा होना ही रहेगा।