तीसरे पूर्व पति के साथ वक्त बिता रही हैं पामेल एंडरसन

तीसरे पूर्व पति के साथ वक्त बिता रही हैं पामेल एंडरसन

तीसरे पूर्व पति के साथ वक्त बिता रही हैं पामेल एंडरसनलंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन इन दिनों अपने तीसरे पूर्व पति रिक सालोमन के साथ समय बिता रही हैं। एंडरसन (46) और सालोमन का 2008 में तलाक हो चुका है। इससे पहले एंडरसन ने टॉमी ली और किड रॉक से भी विवाह किया था।

एक वेबसाइट के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि वह दोनों दोबारा शादी करने की जल्दी में नहीं हैं, लेकिन यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनका रिश्ता अब पहले से बेहतर हो गया है। सूत्र ने कहा कि जब वह दोनों विवाहित थे, तब उनके बीच इतना सजह रिश्ता नहीं था जितना अब देखने को मिल रहा है। दोनों इस समय दबाव से मुक्त हैं।

एंडरसन और सालोमन हाल ही में लास वेगास के दौरे पर गए थे, जहां उनकी शादी हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 10:01

comments powered by Disqus