Last Updated: Monday, July 8, 2013, 10:01
हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन इन दिनों अपने तीसरे पूर्व पति रिक सालोमन के साथ समय बिता रही हैं। एंडरसन (46) और सालोमन का 2008 में तलाक हो चुका है। इससे पहले एंडरसन ने टॉमी ली और किड रॉक से भी विवाह किया था।