थाइलैंड में लियोन का कंडोम एड शूट - Zee News हिंदी

थाइलैंड में लियोन का कंडोम एड शूट

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: विदेशों की नामचीन पॉर्न स्टार सनी लियोन मुंबई में जिस्म-2 की शूटिंग कर रही है लेकिन मुंबई के साथ-साथ वह थाइलैंड में भी एक अहम हॉट ऐडशूट में बिजी है। सनी मुंबई में जिस्म-2 की शूटिंग कर रही है और सेक्स कंट्री थाइलैंड में कंडोम के एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही है। सनी जिस्म-2 के साथ कमर्शियल कंडोम में भी अपना जलवा दिखाने को बेताब है।

 

सनी लियोन ने अपने हालिया ट्वीट में कहा है कि कल मेरा पूरा दिन थाइलैंड में बीतेगा जहां मैं मैनफोर्स कंडोम के विज्ञापन की शूटिंग करूंगी। यह शानदार है और जल्दी ही पूरी दुनिया को देखने को मिलेगा।

 

सनी के बारे में यह कहा जाता है कि वह बीमारी से पहले बचाव में यकी रखती है। कंडोम के बारे में अपने ज्ञान को लेकर भी वह खासी लोकप्रिय है। सनी के बारे में यह कहा जाता है कि वह अपने साथ हमेशा कंडोम रखती है। जबसे लॉस एंजिल्स परिषद ने सभी पॉर्न स्‍टारों के लिए शूटिंग के दौरान कंडोम के इस्‍तेमाल को अनिवार्य बनाया है तब से सनी लियोन भी हमेशा इस नियम का पालन करती नजर आती है। सनी पहले भी कह चुकी है वह सेफ सेक्स में यकीन करती है इसलिए कंडोम को हमेशा रखने पर वह जोर देती है। इसलिए सनी के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह इस हॉट कंडोम एड शूट के जरिए सेफ सेक्स को प्रमोट करना चाहती है।

 

वाह सनी मान गए आपको। जिस्म-2 में आपकी अदाकारी का मादक जलवा तो लोगों ने देखा भी नहीं और आप कंडोम के एड शूट के जरिए दूसरा तहलका मचाना चाहती है। माना जा रहा है कि सनी की फिल्म जिस्म-2 तो इस साल के आखिर में यानी दिसंबर में रिलीज होंगी लेकिन मैनफोर्स के कंडोम का हॉट एड उससे पहले ही दिखने लगेगा।

First Published: Monday, April 23, 2012, 15:46

comments powered by Disqus