दिल को छुआ आमिर का 'सत्यमेव जयते' - Zee News हिंदी

दिल को छुआ आमिर का 'सत्यमेव जयते'



मुंबई: आमिर खान के पहले टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' का पहला एपीसोड रविवार को प्रसारित होने के बाद ही ट्विटर पर ही नहीं लोगों के दिलों पर भी छा गया। शो समाप्त होने से पहले ही ट्विटर पर इसकी प्रशंसा में ट्विट किए जाने लगे। शो की प्रशंसा में 2,254 ट्विट किए गए। इसका प्रसारण रविवार को पूर्वाह्न् टेलीविजन चैनल 'स्टार प्लस' और 'दूरदर्शन' पर किया गया।

देश की पूर्व प्रथम महिला आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा, मैं आमिर के टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' को पूरे अंक देती हूं। यह बेहद रचनात्मक, साक्ष्य पर आधारित, भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने वाला और प्रेरित करने वाला है। धन्यवाद।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा है, आमिर खान को 'सत्यमेव जयते' में कन्या भ्रूण हत्या पर चर्चा करते हुए देखा। मैं उनके इस प्रयास की सराहना करता हूं। एक महिला के रूप में उन्हें धन्यवाद देती हूं।

 

दीया मिर्जा ने लिखा, मैं हमेशा से टेलीविजन पर कुछ ऐसा ही देखना चाहती थी। लोगों को जगाने के लिए धन्यवाद आमिर।

फरहान अख्तर ने लिखा, सत्यमेव जयते। दिल की बातों के साथ बना एक शो। बमन ईरानी ने लिखा, अच्छा शो आमिर।

 

शबाना आजमी ने लिखा है, आमिर का शो क्रांति ला सकता है। यह पूरे शोध के साथ बनाया गया है और इसमें सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। यह हमारी भावनाओं को छूता और हमें आत्मावलोकन के लिए मजबूर करता है।

कबीर बेदी ने लिखा, आमिर के शो सत्यमेव जयते में बच्चियों की हत्या का मुद्दा उठाया गया, जो देश का कलंक है। बेहतरीन।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 6, 2012, 15:55

comments powered by Disqus