दीपिका के नाम पर शाहरूख ने चुप्पी साधी

दीपिका के नाम पर शाहरूख ने चुप्पी साधी

दीपिका के नाम पर शाहरूख ने चुप्पी साधीज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका पादुकोण के काम करने के सवाल पर शाहरूख खान ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं तो निर्माता हूं और मुझे लगता है कि फिल्म के निर्देशक यानी रोहित शेट्टी इस बारे में जल्दी ही कोई घोषणा करेंगे।

अगर दीपिका शाहरुख के साथ इस फिल्म में काम करती है तो यह उनकी दूसरी फिल्म होगी जिसमें दीपिका शाहरूख के साथ काम करेंगी। इससे पहले दीपिका ने शाहरुख के साथ फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम में काम कर अपने अभिनय की शुरुआत की थी।

कुछ दिन पहले एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा गया था कि फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` में शाहरुख के अपोजिट
दीपिका का पादुकोण का नाम फाइनल किया जा चुका है। `चेन्नई एक्सप्रेस की` शूटिंग सिंतबर के आखिर में शुरू होने वाली है। गौरतलब है कि शाहरुख खान पहली बार निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम करने जा रहे हैं।

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 11:31

comments powered by Disqus