दीपिका को पसंद नहीं है रणवीर का ‘स्किन शो’ ? Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण को क्यों नहीं पसंद रणवीर का ‘स्किन शो’ ?

दीपिका पादुकोण को क्यों नहीं पसंद रणवीर का ‘स्किन शो’ ?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : महिलाओं के पहनावे को लेकर पुरुष अक्सर काफी सचेत रहते हैं लेकिन एक महिला अगर पुरुष के पहनावे पर नजर रखे तो यह थोड़ी असमान्य बात होगी। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसी श्रेणी में शुमार हैं, वह नहीं चाहती कि उनके कथित पुरुष मित्र रणवीर सिंह अपनी देह का प्रदर्शन करें। चर्चा है कि रणवीर के देह प्रदर्शन से दीपिका खुश नहीं हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘राम लीला’ में रणवीर के साथ दीपिका नजर आएंगी। इस फिल्म में कुछ बोल्ड दृश्य हैं जिन्हें करने के लिए रणवीर ने हामी भर दी है और इन दृश्यों को लेकर दीपिका असहज बताई जा रही हैं।

भंसाली अपनी फिल्म ‘सांवरिया’ में रणबीर कपूर को तौलिए में पेश कर चुके हैं। ऐसे में भंसाली रणवीर सिंह को भी कुछ उसी तरह से यदि पेश करते हैं तो किसी को हैरान नहीं होना चाहिए।

रणवीर के ‘स्किन शो’ को लेकर दीपिका के साथ उनका मनमुटाव भी हो चुका है और बताया जाता है कि इस ‘स्किन शो’ जिसे दीपिका अश्लील मानती हैं, दोनों कलाकारों के बीच कुछ दिनों तक बातचीत बंद रही।


First Published: Tuesday, April 16, 2013, 13:25

comments powered by Disqus