Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 07:02
मुंबई. अकेला रहने के बाद लोग एक दूसरे के पास फिर से लौटते हैं. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड में ब्रेक अप होने के बाद हीरो हो या हीरोइन यह बात जरूर कहते हैं कि यदि अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो वे अपनी पर्सनल लाइफ को एक तरफ रखते हुए साथ में फिल्म जरूर करेंगे, लेकिन ऐसा करते नहीं हैं.
मगर इसका उदाहरण हैं रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण. संबंध टूटने के बाद भी दोनों ने अयान मुखर्जी की अगली फिल्म साथ करने की हामी भर दी है. ऐन वक्त पर जब कैटरीना फिल्म से अलग हो गईं तो दीपिका ने उनकी जगह ले ली. रणबीर ने भी आपत्ति नहीं ली. दोनों ने जो कहा, वह कर दिखाया. शाहिद और करीना ने भी यही कहा और आज तक नहीं किया. जॉन और बिपाशा भी यही कहते हुए घूम रहे हैं लेकिन सभी ऐसा करें, यह भी जरूरी नहीं है.
इसका यह मतलब भी निकाला जा रहा है दोनों बीती बातों को भुलाने के मूड में हैं. जो हो गया सो हो गया. बतौर कलाकार तो साथ में काम कर सकते हैं! हो सकता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पुरानी यादों को वे ताजा करें और पुरानी गलतियों को सुधारें. तो एक बार फिर रील लाइफ से रीयल लाइफ में दोनों एक साथ दिख सकते हैं.
(एजेंसी).
First Published: Sunday, September 25, 2011, 12:47