दीपिका-सिद्धार्थ में अलगाव ! - Zee News हिंदी

दीपिका-सिद्धार्थ में अलगाव !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: ऐसा लगता है कि अदाकारा दीपिका पादुकोण और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ माल्या का रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा। सूत्रों के मुताबिक इस रिश्ते में दरार आ गई है तभी दोनों पिछले लंबे समय से साथ में नजर नहीं आए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब जब दीपिका की बर्थ डे पार्टी में सिद्धार्थ नहीं पहुंचे, तो माल्या जूनियर की न्यू ईयर बिग बैश दीपिका पहुंचीं तो जरूर लेकिन महफिल में वह कटी-कटी सी रहीं।

 

आइपीएल के मैचों में एक-दूसरे को चूम कर और पार्टी के दौरान एक कपल के रूप में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिद्धार्थ और दीपिका पिछले तीन महीने से साथ में नहीं दिखे।

 

माना जा रहा है पहले क्रिकेटर युवराज सिंह और फिर अभिनेता रणबीर कपूर से इश्क लड़ा चुकी अभिनेत्री अब सिद्धार्थ से भी बोर होने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो रणबीर के साथ उनके दोबारा एक फिल्म साइन करने के बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है। इस मामले पर दीपिका और सिद्धार्थ ने चुप्पी साध रखी है। न उन्होंने इसका खंडन किया है और न ही पुष्टि।

First Published: Sunday, January 29, 2012, 10:00

comments powered by Disqus